शाहिद अफरीदी के कश्मीर बयान पर भड़के गौतम गंभीर

शाहिद अफरीदी के कश्मीर बयान पर भड़के गौतम गंभीर


 


नई दिल्ली 
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद पाकिस्तान हर मोर्चे पर प्रॉपेगैंडा करने में जुटा हुआ है। इसमें उसकी क्रिकेट टीम के कुछ पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं। दरअसल, शाहिद अफरीदी के एलओसी का दौरा करने के बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं सांसद गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया है। बुधवार को अफरीदी पर निशाना साधने के बाद गंभीर ने आज अफरीदी की उम्र और समझ पर तंज कसा। गंभीर ने अफरीदी की समझ पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ लोगों की सोच-समझ उम्र के साथ नहीं बढ़ती है। गंभीर और अफरीदी के बीच तल्खी का पुराना इतिहास रहा है और दोनों के बीच मैदान पर भी तीखी तकरार हो चुकी है।पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गंभीर ने अफरीदी को सलाह दी कि उन्हें राजनीति में शामिल होना चाहिए। गौतम ने कहा, 'मुझे लगता है कि उनके बारे में (शाहिद अफरीदी) ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कभी बड़े नहीं होते। क्रिकेट खेलने के वक्त उनकी जितनी उम्र होती है वही उनकी बाद में भी रहती है। उनका दिमाग वक्त के साथ विकसित नहीं होता।' गंभीर ने यह भी कहा कि अगर अफरीदी को राजनीति का इतना शौक है और हर मुद्दे पर राजनीति करनी है तो उन्हें पॉलिटिक्स ही जॉइन कर लेना चाहिए