हरीश रावत का बयान मोदी चाहते हैं टिहरी डैम का निजीकरण
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत गुरुवार को टिहरी बांध को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में ऋषिकेश में धरने और उपवास पर बैठ गए। वहीं उन्होंने बड़े जनआंदोलन की चेतावनी भी दी। हरीश रावत के उपवास की घोषणा की। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि टिहरी बांध को निजी हाथों में सौंपने की जानकारी मेरे पास नहीं है। ऐसा होता तो मुझे पता होता। कहा कि 'ऐसा करके वे जनता को भ्रमित करने का काम न करें।सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर पलटवार करते हुए हरीश रावत ने कहा कि सीएम को अगर इतना ही भरोसा है तो वे विधानसभा में सत्र बुलाकर प्रस्ताव पास कर दें कि इसका निजीकरण नहीं होगा ।