सड़क पर मलबा जुर्माना और उसके खिलाफ कार्यवाही।

सड़क पर मलबा जुर्माना और उसके खिलाफ कार्यवाही।


                   सड़क पर  फैला होने की वजह से हो रहे हादसों को रोकने को लेकर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने दो टीमें गठित कर एक शिकायती नंबर (8047097506) भी जारी किया है। इस नंबर के साथ निगम के स्वच्छता एप पर लोग अपने क्षेत्र में फैले मलबे की शिकायत कर सकते हैं। निगम ने सोमवार प मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 26 लोगों के चालान कर जुर्माना वसूला।शहर में तमाम सड़कों व गलियों में चल रहे सरकारी कार्यो समेत घरों व दुकानों के निर्माण कार्य के चलते निर्माण सामग्री फैली रहती है। अकसर लोग अपने प्लाट में होने वाली खुदाई या तोड़फोड़ के बाद भी मलबे को सड़क पर ही डाल देते हैं। इससे हादसे का खतरा बना रहता है। दुपहिया वाहनों के मलबे में फिसलकर रपटने से कई लोगों को चोटें भी आईं हैं। इसके अलावा ट्रैफिक भी जाम रहता है।इस समस्या को लेकर नगर आयुक्त ने उप नगर आयुक्त व वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन को कार्रवाई के आदेश देते हुए दोनों को नोडल अफसर नियुक्त कर दो टीमें गठित कीं। टीम के साथ दो सहायक अभियंता, दो अवर अभियंता, दो मेट, 10 सफाईकर्मी, दो ट्रैक्टर ट्रॉली व एक जेसीबी मशीन दिए गए। नगर आयुक्त ने बताया कि सोमवार को टीम ने 18 लोगों के चालान किए, जबकि मंगलवार को आठ लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की। इसमें टीमों ने दस ट्राली मलबा उठाकर सड़कों की डेसिंग की।